Vikram Rathour said that the Indian team's medical staff is still monitoring bowling spearhead Jasprit Bumrah and a final call on his participation in the Brisbane Test will be taken only on the match day.India's injury woes deepened ahead of the fourth and final Test against Australia after Bumrah suffered an abdominal strain during the Sydney Test. Unlike in the first three Tests, India did not announce their playing XI for the fourth game a day earlier.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम और कप्तान अजिंक्य रहाणे के सामने चोटिल खिलाड़ियों की एक लंबी लिस्ट यकीनन चिंता का विषय जरूर है। सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद जहां टीम की बल्लेबाजी में वो दमखम नहीं दिख रहा है। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की चोट ने टीम इंडिया मैनेजमेंट की निंदा उड़ा दी है। इसी बीच, भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बुमराह की इंजरी पर अपडेट दिया है।
#JaspritBumrah #IndvsAus #4thTest